हसदेव बरॉज में मिला लापता का शव

कोरबा। तीन दिन पहले लापता एक युवक का शव हसदेव बरॉज में मिल गया है। गोपालपुर निवासी युवक परिजनों को सूचना दिए बिना घर से निकल गया था। नहीं लौटने पर उसकी तलाश की जा रही थी। आसपास में परिचितों और रिश्तेदारों को भी इसकी खबर दी गई लेकिन कोई सूचना नहीं मिल सकी। इस बीच एक व्यक्ति ने हसदेव बरॉज दर्री की गेट संख्या एक के पास किसी को डूबे हुए देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। गोताखोरों के माध्यम से उसे निकाल लिया गया। इसकी पहचान निक्कू साहू नगोईखार दर्री के रूप में कर ली गई है। पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।