हिंदुस्तान में कट्टरता की ये तस्वीर कभी नहीं देखी:छात्रों ने मुस्लिम लड़की को घेरकर लगाए जय श्रीराम के नारे, जवाब मिला- अल्लाह-हू-अकबर

कर्नाटक के कॉलेज मजहबी अखाड़ा बन गए हैं। मामला कोर्ट में हैं, फैसला भी जल्द ही आ सकता है, लेकिन हिजाब v/s भगवा का यह प्रदर्शन नारेबाजी और पत्थरबाजी तक पहुंच गया है। बानगी देखने मिली मांड्या के PES कॉलेज में, जहां हिजाब पहन कर आई एक मुस्लिम छात्रा को जय श्रीराम के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया।

हालांकि नारे सुनकर तिलमिलाई लड़की खामोश नहीं रही, उसने भी भीड़ के नारों का जवाब अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाकर दिया। उसने एक बार नहीं, कई बार नारे लगाए।

फैसला आने से पहले हुए ये विवाद

  • सोमवार को कुंडापुरा के एक कॉलेज के बाहर 2 आरोपियों को हथियार सहित पकड़ा गया।
  • एक कॉलेज में तिरंगा फहराने वाले पोल पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया गया।
  • मामला इतना बढ़ चुका कि अब कॉलेज के बाहर पत्थरबाजी भी होने लगी है।

जनवरी में शुरू हुआ था हिजाब को लेकर विवाद
कर्नाटक में हिजाब विवाद जनवरी को शुरू हुआ था। उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद कुछ लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। लड़कियों का तर्क है कि हिजाब पहनने की इजाजत न देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत उनके मौलिक अधिकार का हनन है।