Knn24.com/नवा रायपुर के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अगले महीने होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज के सभी मैचों के दौरान नियमित बिजली के स्थान पर जनरेटर का स्तेेमाल किया जाएगा। पीडब्लू डी की माने तों किसी भी वजह से मैच के दौरान एक बार में स्टेडियम की लाइट बंद हुई तों उसे दोबारा चालू करने में करीब 20 मिनट का वक्त लगेगा। टी20 फॉरमेट में इतने समय में करीब चार ओवर का मैच पूरा हो जाता है ऐसे में नियम के अनुसार बिजली गूल होने पर चार गूना घटाना होगा। इसलिए सभी 6 हाई मास्टर लाइटे 6 घंटे तक 6 जनरेटर से चलेगी। इस पर रोजाना 1 लाख 25 हजार रुपए का खर्च आएगा। इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज में 16 मैच कराए जाने है। जिसमें करीब दो करोड़ रुपए का खर्च मात्र जनरेटर के रूप में आएगा।
मैच के दौरान मेंटेनस का जिम्मा पीडब्लू डी को सौपा गया है। इसलिए विभाग ने सारे इंतेजाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर कर लिए है। क्रिकेट का आयोजन शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक किया जाएगा। रात के मैच मे बिजली स्पलाई को बेहतर रखने के लिए पीडब्लू डी की इलेक्ट्रॉनिक विभाग की 50 लोगों की टीम इस पर काम करेगी।