कोरबा: जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल को राज्य शासन द्वारा उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदोन्नति दी गयी है। पदोन्नति के पश्चात उनका स्थानांतरण रायपुर किया गया है। जिले के पद से भारमुक्त होने के पहले उनको जिला प्रशासन द्वारा भाव पूर्वक विदाई दी गयी फिर जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने श्री संजय अग्रवाल को पुष्पगुच्छ और स्मरण चित्र भेंट किया। जिला कलेक्टर श्रीमती कौशल ने श्री संजय अग्रवाल के बुद्धिमता, व्यवहार कुशलता की प्रशंसा की तथा उनके नयी पदस्थापना, अच्छे स्वास्थ्य तथा अच्छे भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दी। विदाई सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री संजय अग्रवाल को शुभकामनाएं दी इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, नगर पालिक निगम आयुक्त एस. जयवर्धन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, एसडीएम सुनील नायक, सीएमएचओ डाॅ. बी.बी.बोडे तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने श्री संजय अग्रवाल के धैर्य, संयम के साथ कार्यकुशलता की तारीफ की तथा आने वाले नये अधिकारी-कर्मचारियों को उनसे सीखने की जरूरत बताई। जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन के लिये उनके स्थानांतरण को प्रशासनिक क्षति बताया। उन्होंने कहा कि जिले में उनकी कमी खलेगी तथा उनको एक अच्छे व्यवहार कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप मैं याद किया जायेगा। श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अच्छा सहयोग मिला, जिला कलेक्टर श्रीमती कौशल के मार्गदर्शन में अच्छा काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी जिला प्रशासन की टीम होने से बहुत अच्छा काम करने का सहयोग मिला साथ ही अच्छा अनुभव भी मिला।