knn24.com/ प्रार्थिया ने पुलिस चौकी आकर आवेदन पेश किया अज्ञात ब्यक्ति विभिन्न नामो से अलग अलग मोबाईल नम्बरो से उसे तथा उसके परिजनो को उसके चलचित्र प्रेषित कर उसे परेशान कर रहा है सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबधी अपराध की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु संभावित स्थानो में रवाना किया गया जहां टीम द्वारा पुणे महाराष्ट्र जिले के सासवड़ तहसील पहुचकर आरोपी की पतासाजी किया गया आरोपी उक्त स्थान पर कच्चे दाबेली एवं पाव भाजी का व्यवसाय करने की सूचना पर हिकमत अमली से आरोपी को धरदबोचा गया।