कोरबा। लोगों की आपत्ति और विरोध के कारण आखिरकार नगर निगम को एमपी नगर और एसईसीएल के क्षेत्र में किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में निगम के अमले ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया है कि किसी भी क्षेत्र में सार्वजनिक प्रयोजन की जमीन पर होने वाली ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर निगम के रविशंकर नगर जोन के अंतर्गत एमपी नगर अटल आवास के पास कार्यालय बनाने का काम अवैध रूप से हो रहा था। अब्दुल रहमान की भूमिका इसमें स्पष्ट हुई है। जिस जगह पर इस काम को अंजाम दिया जा रहा था उससे लगी हुई एसईसीएल की बाउंड्रीवाल है। इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के उपयोग के लिए निर्माण किये जाने की योजना निगम की थी। इसी उद्देश्य से इसकी सफाई कराई गई थी और इसे आरक्षित किया गया था। इससे पहले कि निगम प्रक्रियाओं को पूरा करता और कामकाज शुरू करता, इससे पहले यहां अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। धीरे-धीरे इसे अंजाम देने की तैयारी की गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर रूकवाने की चेष्टा की लेकिन नाकाम रहे। उन्होंने इस बारे में नगर निगम के साथ-साथ पुलिस को अवगत कराया था और कार्रवाई की अपेक्षा की थी। अप्रत्याशित रूप से लोगों की शिकायत पर समय से पहले कार्रवाई करने की मानसिकता बनाई गई और नतीजे भी आए। खबर के अनुसार स्थिति बिगडऩे ना पाए और काम में अवरोध भी उत्पन्न ना हो, इस दृष्टिकोण से नगर निगम का तोड़दस्ता पुलिस के साथ यहां पहुंचा। कुछ ही देर में उसने अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। आसपास के लोग भी कार्रवाई के दौरान यहां मौजूद रहे। अवैध निर्माण समाप्त होने से लोगों ने राहत महसूस की। इस मौके पर नगर निगम की टीम के कर्मियों ने बताया कि कई स्थानों पर अवैध निर्माणों को समाप्त करने की कार्रवाई की गई है। ऐसे जो भी मामले सामने आएंगे, उनमें भी निरस्तीकरण का काम होगा। इसके अलावा जिन प्रकरणों में तकनीकी पेंच बना हुआ है, उसे लेकर तहसील प्रशासन को अवगत कराने के बाद आगे की कार्रवाई संपन्न कराई जाती है