कोरबा: आई पी एल शुरू होने के बाद शहर के सटोरिए सक्रिय हो गए हैं l मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के घंटाघर के निकट आईपीएल मैच में ऑनलाइन दांव लगाकर सट्टा खेल व खिला रहे एक सटोरिए सहित 3 लोगों को पकड़ा है। 15 लाख रुपए का सट्टा आज के मैच में लगाया गया था। सटोरिए के पास से नगदी रकम भी जब्त हुई है। सटोरिया सोमू अग्रवाल उर्फ आयुष सहित 3 युवकों को पुलिस टीम ने घंटाघर के पास आईपीएल मैच में ऑनलाइन दांव लगाने की मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। मामले में अग्रिम कार्यवाही रामपुर पुलिस चौकी में की जा रही है।
इन दिनों कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के विशेष मुहिम से कोतवाली और इसके अधीन आने वाले चौकी क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही अपराध नियंत्रण के संबंध में की जा रही है। 24 घंटा पहले भी सिटी कोतवाली पुलिस ने इतवारी बाजार के पास सट्टा खिला रहे सट्टा खाईवाल नीम चौक पुरानी बस्ती निवासी विशाल बतरा व अब्दुल सोनू को पकड़ कर सट्टा पट्टी व पांच हजार रूपए जप्त किया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान दांव लगाने वाले भाग निकले। इसी तरह एक महिला राजकुमारी साहू को भी बुधवारी बाजार गौरीशंकर मंदिर के पास महिलाओं से पैसा लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर आम जगह पर जुआ खिलाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।