knn24news/ अहमदाबाद: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में रोजाना नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रशासन ने बसों को आज से बंद करने का आदेश जारी किया है साथ ही पार्कों और गर्डन्स को बंद कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को आज से निलंबित कर दिया गया है। ये निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा। वहीं, गुजरात में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण अहमदाबाद के सभी उद्यान और पार्क आज से अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है।

बता दें कि आज गुरुवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई और 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,52,364 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,63,025 है।