Knn24.com/कटघोरा से परिजनों को छोड़कर घर वापस लौट रहे आरिफ और अज़हर सड़क हादसे का शिकार को गए और उनकी कार नहर में गिर गई। जहां आरिफ का शव घटना के दूसरे दिन बरामद कर लिया गया। वहीं अजहर की लाश भी पुलिस ने बरामद कर ली है। जांजगीर जिले के ग्राम नगरदा स्थित नहर से अजहर की लाष बरामद की गई है। दो युवकों की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई हैं।