Knn 24.com/स्याहीमुंडी में शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना किए जाने की मांग तेज हो गई है। जन संघर्ष समिति ने इस मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपना तय किया है। कोरबा जिले में एजुकेशन हब का निर्माण किया गया है। वर्तमान में इसके एक हिस्से में सिपेट संचालित हो रहा है जबकि दूसरे हिस्से का उपयोग कोरोना के मरीजों का उपचार करने के लिए किया गया। दर्री क्षेत्र की जनता की मांग है कि एजुकेशन हब का उपयोग मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए किया जाए क्यों, कि बीते महीने में जगह का चिन्हाकन नहीं हो सका है। विशाल केलकर ने बताया कि भाजपा शासनकाल में यह निर्माण कार्य हुआ था। उस समय क्षेत्रीय विधायक ने मांग की थी कि मेडिकल कॉलेज के लिए इस भवन का उपयोग होना चाहिए इसलिए अब यह मांग और ज्यादा तेज हो गई है। जनता इस मलसे को लेकर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपेगी।