knn24news/ कोरबा। मानिकपुर चौकी पुलिस में एसईसीएल के सुरक्षा विभाग ने शिकायत की है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के साथ निर्माण किया गया है। पुलिस ने आवेदन को स्वीकार करने के साथ जांच में लिया है। चौकी प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि पी.आर.जांगड़े नामक व्यक्ति के द्वारा कब्जा किये जाने के संबंध में प्रबंधन की ओर से शिकायत की गई है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि ऐसा नहीं है। मामला जानकारी में आने के साथ इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे पहले भी कई क्षेत्रों में सार्वजनिक उपक्रमों की जमीन पर खतरे मंडरा रहे हैं। एसईसीएल हेलीपेड के पास की काफी जमीन बट्टे में जा चुकी है।