KNN24.COM/उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के फेर में एसईसीएल की खदानों में काम जोरों चल रहा है अधिकारियों पर लक्ष्य को पूरा करने का दबाव है । ऐसे में अधिकारी भी अपने कर्मचारियों को लक्ष्य पूरा करने के लिए दबाव बना रहे है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है । आशंका के अनुरूप दीपका खदान में मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा हो गया । बताया जा रहा के उमद बृजपाल सिंह नामक कर्मचारी सुबह शावेल के समीप कार्यरत था इसी दौरान बकेट में फंसा पत्थर गिर जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में सहकर्मियों ने बृजपाल को एन सी एच चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की माने तो घटना के समय कर्मी हेलमेट नहीं पहना हुआ था।