Knn24.com/कटघोरा: प्रदेश सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य में सेवारत छह भारतीय वन सेवा अधिकारी व दो राज्य वन सेवा अफसरो के तबादले की सूची जारी की है. सूची के मुताबिक कोरबा के वनमण्डलाधिकारी गुरुनाथन एन को राजनांदगांव वनमण्डल का प्रभार दिया गया है वही पीएसीसीएफ कार्यालय में उप वन संरक्षक के रूप में पदस्थ रही 2012 बैच की भावसे अधिकारी प्रियंका पांडेय को कोरबा का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह नई सूची में आईएफएस भानुप्रताप सिंह को बतौर उप वन संरक्षक पीएसीसीएफ कार्यालय अरण्य भवन भेज दिया गया है। प्रतिनियुक्ति से लौटने वाले 2013 बैच के आईएफएस दुलेश्वर प्रसाद साहू को सूरजपुर वन मंडल में डीएफओ का जिम्मा मिला है. लिस्ट के अनुसार कोंडागांव पूर्व व लोरमी के उप वनमंडलाधिकारी क्रमशः लोकनाथ पटेल व चूड़ामणि सिंह को प्रभारी उप वन संरक्षक के तौर पर प्रधान वन संरक्षक के तौर पर पदस्थ किया गया है।
इस नई सूची के सामने आने के बाद कटघोरा वनमण्डल की चर्चित वनमंडलाधिकारी शमां फ़ारूक़ी के ताबदले को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम मिल गया है. अलग-अलग संगठन व राजनीतिक दल पिछले कुछ महीने से डीएफओ शमां फ़ारूक़ी के खिलाफ मोर्चा खोल हुए है. वे उनकी कार्यशैली को देखते हुए उनके ट्रांसफर की लगातार मांग कर रहे है। आज ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर डीएफओ को हटाने की मांग के साथ कोरबा जिलाधिकारी कार्यालय का भी घेराव किया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि तमाम विरोध प्रदर्शनों के बीच शमां फ़ारूक़ी का तबादला कर दिया जायेगा लेकिन हर बार की तरह वन मंत्रालय उनपर फिर मेहरबान नजर आया।