कोरबा, 29 जनवरी 2025: कटघोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 24 घंटे के भीतर बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूट की पूरी रकम और अन्य सामान की 100% रिकवरी की है। वहीं, दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण
28 जनवरी को बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट संजय कुमार यादव जब कलेक्शन का काम कर रहे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें आछी दादर नान बांका के पास घेर लिया। यहां आरोपियों ने 15 दिनों तक की रेकी के बाद एजेंट को चाकू की नोक पर धमकाया और ₹42,290 नकद, मोबाइल फोन, टेबलेट और एक मोटरसाइकिल लूट ली। घटना के तुरंत बाद कटघोरा थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को सूचित किया और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।