कनकी में मौजूद प्रसिद्ध कनकेष्वर धाम में नाग के निकलने की घटना को लोग आस्था से जोड़कर देख रहे है। षिवरात्री की रात मंदिर परिसर में सांप निकलने से आस्थावान काफी गदगद हो गए । भोलेबाबा के श्रृंगार के दर्षन पाकर वे खुद को काफी धन्य मान रहे है। सांप निकलने की बात स्थानीय लोगों के माध्यम से सर्प मित्रों तक पहुंची जिसके बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और नाग का सुरक्षित रेस्क्यु किया। सर्पमित्र ने इस बात पर खुषी जताई है,कि लोग अब जागरुक हो गए और सांपों को मारने के बजाए उनकी रक्षा के लिए आगे आ रहे हैं।