Knn24.comकोरबा। महात्मा गांधी दर्शन संस्थान द्वारा चलाए जा रहे लोकप्रिय कार्यक्रम गांव गांव गांधी बाबा अभियान यानी कि राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की प्रतिमा कोरबा जिला के गांव गांव में लगाये जाने का अभियान इस अभियान के संदर्भ में बताते हुए महात्मा गांधी दर्शन के अध्यक्ष संयोजक सुरेशचंद्र रोहरा ने जानकारी दी है कि कोरबा जिला के 410 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी की प्रतिमा संस्था द्वारा निशुल्क प्रदान की जा रही है इसी तारतम्य में महात्मा गांधी की सहधर्मिणी कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर बा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोरबा जिला के ग्राम रलिया में। आज गांधी चबूतरा का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित रही सरपच श्रीमती बेबीकुमारी तंवर द्वारा प्रारंभ में भूमि पूजन किया गया। श्री जयपाल सिंह कंवर सचिव, श्री किरपाल सिंह कामरो, श्री उदलराम यादव, श्री बुधवार सिंह, श्री नरेंद्र कुमार कंवर, श्री रामनारायण पटेल, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष सुरेशचंद्र रोहरा ने‌ बताया शीघ्र ही राष्ट्रपिता की प्रतिमा का गांव में लोकार्पण किया जाएगा।