कांग्रेस नेता के भतीजे का मर्डर मामला: वारदात के वक्त हत्यारे बजा रहे थे डीजे, ऐसे दिया था पूरे घटना को अंजाम
राजधानी में कांग्रेस नेता के भतीजे की मिली लाश न सिर्फ दर्दनाक हालत में मिल थी बल्कि हत्या का तरीका उससे भी ज्यादा खौफनाक था। खबर मिली है कि हत्या के वक्त हत्यारों ने मौत का जश्न भी मनाया था। बाक़ायदा डीजे भी मौके पर चल रहा था। हालाकिं आशंका ये भी है कि मौत के वक्त चींख को दबाने के लिए ये डीजे बजाया गया था। वारदात के तरीके से मालूम ये भी चला है कि हत्या की प्लानिंग पहले से ही तैयार कर ली गयी थी। आरोपियों ने वारदात से पहले मृतक जतिन चांद को बुलाने के लिए 16 से ज्यादा बार मैसेज भी किये थे, जिसमें बड़ा सूटकेस लाने की और कहीं बाहर जाने की बात का जिक्र किया गया था। हालांकि एक बात ये भी सामने आयी है हत्यारों की पहले से ही प्लांनिग कहीं दूसरी जगह लेजाकर जतिन को मारने की थी, लेकिन बाद में तीनों ने अपना प्लान बदल दिया और खमताराई इलाके में ही उसकी हत्या कर दी। फिर जिस सूटकेस को आरोपियों ने मंगाया था उसी सूटकेस में शव को भर कर खम्हारडीह इलाके स्थित चंडी नगर के कुएं में फेक दिया था।