बिलासपुर। सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार के विधायक शैलेष पांडे के द्वारा थानों में रेट लिस्ट टांगे जाने के बयान पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बिफर गये। उन्होंने कहा कि. छत्तीसगढ़ में 90 विधायक में केवल बिलासपुर विधायक ने थाने में पुलिस की रेट लिस्ट टांगने की बात कही हैए जबकि भाजपा विधायक ने कभी इस तरह का सवाल नहीं किया। विधायक शैलेष पांडे ने पुलिस को लेकर मुझसे कोई शिकायत नहीं कीए अगर लिखित या मौखिक शिकायत करेंगे तो कार्रवाई जरूर करूँगा। विधायक का आरोप गंभीर हैए इस पर समीक्षा की जाएगी। गृहमंत्री व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे हैं। बता दें बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने बीते 9 नवंबर को शहर के तारबहार थाना के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिलासपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये और थानों में अपराधों के रेट लिस्ट टंगे होने की बात कही थी। इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू संसदीय सचिव गृह विकास उपाध्याय ऑनलाइन जुड़े हुए थे। वहीं मंच में संसदीय सचिव व तखतपुर विधायिका रश्मि सिंहए नगर निगम महापौर रामचरण यादव के साथ कांग्रेसी दिग्गज व पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल समेत पुलिस महकमा मौजूद था।