कोरबा : दीपका क्षेत्र में इन दिनों तेंदुवे की दहशत बनी हुई है, रात के अंधेरे में किसी भी चीज की सुगबुआहट तेंदुवा होने का डर बना जाता है। खदान से लेकर रिहायसी इलाको तक तेन्दुवों की चहलकदमी हो रही है,पहले एक तेंदुवे की आंशका जताई जा रही थी पर खदान में शावकों को देख पूरा परिवार क्षेत्र में भटक रहा ऐसा प्रतीत हो रहा है।ताजा घटनाक्रम बीती रात दीपका क्षेत्र के सिरकी गांव में तेंदुआ के द्वारा एक कुत्ते को खींचकर ले जाने की जानकारी मिली है। खबर आम होने के बाद आसपास के इलाके में डर का वातावरण बना हुआ है। एसईसीएल गेवरा-दीपका क्षेत्र के पास गांधी नगर सिरकी की पहचान पुनर्वास ग्राम के नाम से है। कोयला परियोजना की वजह से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को विस्थापित करने के साथ अनेक जगहों पर पुनर्वास दिया गया है। ऐसे में लोग यहां पर बसने लगे है, पुनर्वास ग्राम से लगकर लोगों की निजी जमीन भी है।