KNN24.COM/कोरबा : केंद्र सरकार की कृषि कानूनों का चौतरफा विरोध किया जा रहा है, इस कड़ी में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीतामणी स्थित गौमाता चौक से ट्रेकटर व बाइक रैली निकाली, इस रैली में भारी संख्या में युवा कोंग्रेसी शामिल हुए. इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया व कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए कृषि कानून से किसानो को भारी नुकसान होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह कानून लागू किया है, जिसे देखते हुए किसान लम्बे समय से दिल्ली में आंदोलन कर रहे है, इस आंदोलन के समर्थन में जिला युवा कांग्रेस ने आज ट्रेक्टर व बाइक रैली निकाली है। यह रैली कलेक्टर कार्यालय में पहुंचेगी जहां ज्ञापन सौपा जाएगा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस आंदोलन का समर्थन किया है।