knn24/ देश में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है। वैक्सीन लगवाने से पहले लोगों में इसे लेकर बहुत सी आशंकाएं थीं। हालांकि, जानकारों ने उन सभी आशंकाओं का समाधान किया फिर भी लोग उन लोगों के अनुभवों को इंतजार कर रहे थे जिन्होंने पहले पहल कोराना वैक्सीन का टीका लगावाया। कुल मिलाकर सभी के अनुभव अच्छे और उत्साहवर्धक रहे।
दिल्ली के एम्स में मनीष कुमार नामके सफाई कर्मचारी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। टीका लगवाने के आधे घंटे बाद तक नियमत: उनकी सेहत पर नजर रखी गई। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए।’