knn24.com/रेलवे ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों का विस्तार किया है। ट्रेनों का परिचालन जारी रहने से यात्रियों को राहत मिलेगी और गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं। जैसे-जैसे परिचालन अवधि समाप्त हो रही थी यात्रियों की चिंता बढ़ने लगी थी।
कुछ ट्रेनों का परिचालन आगामी आदेश तक किया जा रहा है। लेकिन कई ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें एक निर्धारित अवधि के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 31 जनवरी तक दी गई है। नए आदेश के तहत अब यह ट्रेन 28 मार्च तक चलेगी। यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से और कोरबा – यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से छूटेगी।
इसी तरह 02879/02880 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 17 फेरे के लिए बढ़ाया गया है। यह ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। 02866/02866 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल तक चलेगी। इसका नौ फेरा बढ़ाया गया है। इसके अलावा भी कुछ ट्रेन और ट्रेनों का विस्तार किया गया है, लेकिन यह ट्रेन बिलासपुर से बल्कि रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरती है।
किसान आंदोलन के चलते 19 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन में पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। 21 जनवरी को यह ट्रेन अंबाला से ही 08238 अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन बनकर बिलासपुर के लिए छूटेगी। ट्रेन अंबाला से अमृतसर के बीच रद रहेगी।