Knn24.comकोरबा : केंद्रीय कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव विस्मिता वेज ने आज कोयला खदानों का निरीक्षण कर अधियकारियो को कोयला उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने की निर्देश दिए, वे एसईसीएल दीपका, गेवरा, कुसमुंडा, खदान का जायजा लिया। उन्होंने एसईसीएल द्वारा उत्पादित कोयला लक्ष्य से कम होने पर चिंता जताई । देश में सर्वाधिक कोयला उत्पादन एसईसीएल द्वारा किया जाता है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य से कम कोयला उत्पादन हुई है जबकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 29 दिन ही शेष है, इस अवधि में एसईसीएल को 50 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन करना होगा, यह टेढ़ी खीर साबित हो रही है. जिसे देखते हुए केंद्रीय कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव विस्मिता वेज ने एसईसीएल की सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली दीपका, कुसमुंडा, गेवरा खदान का निरीक्षण किया इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।