knn24.com/बालको क्षेत्र के ग्राम रूमगरा के समीप खुले मैदान में आग की लपटें देखी गयी इसकी सूचना बालको के सेफ्टी ऑफिसर को दी गयी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुच आग बुझाने का प्रयास कर रही है बताया जा रहा है कि उक्त मैदान में सुखी पेड़ पत्तियों में किसी सरारती तत्व ने आग लगा दी आग तेजी से फैल रही थी भारी धुंआ देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बालको प्रबंधन को दी बालको प्रबंधन के सेफ्टी ऑफिसर मौके पर पहुच आग बुझाने का प्रयास कर रहे है