खड़ी ट्रेक्टर से टकराने के कारण एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। शारदा विहार रेलवे फाटक का पास हादसा हुआ है जहां मुड़ापार निवासी लखन चैहान अपनी पत्नी को लेने मंगल भवन जा रहा था। इसी दौरान बंद फाटक के पास खड़ी ट्रेक्टर से वह भिड़ गया,जिससे उसे काफी चोट लगी। इस मार्ग पर ट्रेक्टरों का परिचालन काफी अधिक होता है जिसके कारण आए दिन हादसे होते है। ट्रेक्टरों की रफ्तार पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस और प्रषासन को ध्यान देने की जरुरत है।