कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर गुजरात से आए 24 वर्षीय ट्रक ड्राइवर जितेंद्र कुमार पाल की अहिरन नदी में डूबने से मौत हो गई। वह बारूद फैक्ट्री में कच्चा माल डिलीवरी के लिए कोरबा आया था और पिछले तीन दिनों से एंट्री पास का इंतजार कर रहा था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र दो अन्य ट्रक चालकों के साथ आईपीबी बारूद फैक्ट्री में माल पहुंचाने आया था। चूंकि उसे एंट्री पास नहीं मिला था, इसलिए वह पिछले तीन दिनों से ट्रक में ही ठहरा हुआ था। शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने साथियों के साथ अहिरन नदी में नहाने गया। तैरना न आने के कारण वह मग से पानी डालकर नहा रहा था, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।