Knn24.com/कोरबा। रेलवे ने बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर और गेवरा रोड रायपुर मेमू सहित 13 ट्रेनों को 22 फरवरी से चलाने की अनुमति दे दी है । कोरोना कालखंड के समय से सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। अनेक पत्राचार और आंदोलन के बाद फिर से कोरबावासियो को ट्रेनों के सौगात दी जा रही है।