knn24.com/ देशभर में इन दिनों बड़ी तेजी से बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे है। इसका असर मांस व्यापारियों पर पड़ रहा है। कोरबा जिले के मुर्गी और अंडा दुकानदारों की माने तो सप्ताह भर के अंदर कीमतों में गिरावट आयी है। । हर वर्ष जनवरी माह के आसपास बर्ड फ्लू की बीमारी सामने आती है। इससे अंडा और मुर्गी के व्यवसायी को क़ाफी नुकसान होता है। इस वर्ष फिर से प्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है।
व्यपारियों की मने तो अब तक छत्तीसगढ़ में एक भी मामले नही मिले, फिर भी लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे है, इससे उनको काफी नुकसान हो रहा है।