Knn24.com/शिक्षक ने अपने ही छात्रा को प्रेमजाल में फांस लिया और शादी का झांसा देकर करीब तीन साल तक दैहिक शोषण करता रहा. स्टूडेंट ने जब तंग आकर उसे शादी के लिए कहा तब दुष्कर्मी टीचर अपने वादे से मुकर गया। थक-हारकर पीड़िता ने इसकी शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई. शिकायत के बाद जब पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह परिवार और शहर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस उसके छिपे होने के हर संभावित जगहों पर दबिश देती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पुलिस के इस बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी शिक्षक ने कल कटघोरा के जेएमएफसी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है. दुष्कर्मी शिक्षक के गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने भी राहत की सांस ली है.
कोरबा छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक ने किया सरेंडर