knn24.com/कोरबा जिले महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पाली महोत्सव का आयोजन 11 एवं 12 मार्च को किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। आज जिलाधीश श्रीमती किरण कौशल ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ पाली पहुंचकर भी कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की भी बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, एसडीएम श्री अरूण खलखों, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन, तहसीलदार श्री विश्वास राव सहित सभी विभागों के अधिकारी और विकासखण्ड स्तरीय कर्मचारी भी मौजूद रहे तथा अपने-अपने विभागों की तैयारियों की समीक्षा की।