knn24.com/कोरबा/ जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पसान में निवासरत एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोरिया जिले में निवास करने वाले कृष्ण कुमार नामक तांत्रिक ने उसके साथ झाड़-फूंक के नाम पर उसका दैहिक शोषण किया है महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है बताया जाता है कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसने झाड़-फूंक करने वाले इस तांत्रिक से संपर्क किया था और जब तांत्रिक झाड़-फूंक करने महिला के घर पहुंचा था तब इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तांत्रिक ने महिला के साथ जबरदस्ती अनाचार की घटना को अंजाम दिया था और सही बात इस तरह की हरकत पर चुका था जिससे परेशान होकर महिला ने इस मामले शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है