कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोरबा और एमसीबी जिले की सीमा से लगे ग्राम जरौंधा के पास रूमगा मार्ग पर हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कोडगार निवासी रमन सिंह पेन्द्रों (25) पिता मनस राम अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रमन सिंह बाइक समेत सड़क पर दूर जा गिरे, वहीं भारी वाहन आगे जाकर सड़क के बीचों-बीच घूमकर रुका।

इस हादसे में रमन सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।