KNN24.COM/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन ने नगर पालिक निगम कोरबा के 9 अधिकारियों का प्रमोशन किया है, इसके तहत नए संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर बनाए गए हैं, साथ ही एनके वर्मा को निगम का उपायुक्त बनाया गया है । इसके अलावा सात अन्य अफसरों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि निगम के अधिकारियों को प्रमोशन दिए जाने के लिए सितंबर माह में डीपीसी की गई थी । डीपीसी के अनुशंसा को मेयर इन काउंसिल में रखा गया था मेयर इन काउंसिल ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान किया था । इसके आधार पर छत्तीसगढ़ शासन ने आज 9 अधिकारियों का प्रमोशन किया है, इसके तहत श्रीधर बनाफर संपदा अधिकारी बनाए गए हैं। साथ ही पवन कुमार वर्मा को उपायुक्त बनाए गए हैं। इसके अलावा साथ सात अन्य अफसरों को भी प्रमोशन का लाभ दिया गया है, जिसके तहत कार्यपालन अभियंता एनके वर्मा को अधीक्षण अभियंता सहायक लेखा अधिकारी आनंद गुप्ता को और लेखाधिकारी पद पर पदोन्नति मिली है, इसी तरह उप अभियंता प्रकाश चंद्र हिर्दय राम बघेल, अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला को सहायक अभियंता के पद पर प्रमोशन दी गई है।