कोरबा: जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देश पर ASP के नेतृत्व में शहर के थानेदारों की टीम ने ONC बार की चेकिंग की, इस दौरान बार संचालकों को दिशा-निर्देश भी दिए गए सभी जगहों पर कैमरें और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की हिदायत दी गई, वही पार्किंग एरिया को लेकर भी निर्देश दिए गए कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देश में शहर में संचालित शराब बार की अचानक चेकिंग की गई, पेट्रोलिंग टीम के संयुक्त टीम के साथ शहर के दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश में सभी बार संचालकों को निर्धारित समय पर बार संचालन करने, सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था, सभी जगहों पर कैमरे लगवाने, पार्किंग पर पर्याप्त लाइट व सुरक्षा और सभी आने-जाने वाले वाहनों की लिस्टिंग सहित उनकी पर्याप्त चेकिंग कर एंट्री के लिए निर्देशित किया गया। जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस तरह का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर की covid-19 के रोकथाम एवं शांति के लिए ऐसे जांच जारी रहेंगे।