कोरबा: अपराधी वारदात के बाद कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ता है या ऐसी हरकत करता है जो उसे पकड़े जाने की वजह बनती है। दुकान में आने-जाने के दौरान व्यवसायी की गतिविधियों और उसके गल्ले में रखी जाने वाली नकदी की रेकी के बाद मौका देखकर इस युवक के सहयोग से शातिर चोर ने वारदात को अंजाम दे डाला। मेन गेट का महज एक रॉड निकालकर संकरी जगह से भीतर घुसकर बिना ताला लगे दरवाजे को खोलकर चोरों ने गल्ले में रखे नगदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में भी यही हुआ और चोर के द्वारा बेहिसाब खर्च व उसकी हेयर स्टाइल ने अहम सुराग का काम किया।
मामला कोतवाली थानांतर्गत मिशन रोड में श्याम मंदिर के निकट संचालित महेश अग्रवाल के विवेक ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का है। 11/12 अक्टूबर की रात में दुकान के ठीक बगल घर जाने के रास्ते में लगाए गए लोहे के मेन गेट के ऊपर का एक रॉड तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने दरवाजा खोलकर किराना दुकान में प्रवेश किया और ताला लगे गल्ले को पेचकश के उखाड़कर उसमें रखे 2.5 लाख रुपए नगद, 2 मोबाइल व चेकबुक लेकर चलते बने। दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी होने पर महेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। धारा 457, 380 भादवि का जुर्म दर्ज कर तलाश शुरू की गई। दुकान से थोड़ा आगे लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे में ये दोनों चोर कैद हो गए। कोरबा एसपी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन व सीएसपी राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम व मुखबिर तंत्र ने सुराग तलाशे। सीसीटीवी में एक शातिर चोर राकेश उर्फ लालू यादव पिता शंकर यादव 21 वर्ष लक्ष्मणबन तालाब काली मंदिर के पास निवासी की पहचान हुई। उसके हेयर स्टाइल को टीआई ने भांप लिया क्योंकि चोरी के और भी मामलों में उसे जेल भेजा गया था। राकेश के बारे में ज्ञात हुआ कि उसने चोरी के दूसरे दिन ही नया मोबाइल व कपड़े खरीदे हैं। दोस्तों को शराब की पार्टी देने के साथ बेहिसाब खर्च भी कर रहा है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में मिशन रोड स्कूल के पीछे निवासी करण यादव पिता प्रहलाद 19 वर्ष के साथ मिलकर चोरी करना बताया। करण का इस दुकान में कई महीनों से आना-जाना था और उसे जानकारी थी कि पैसा किस गल्ले में रखा जाता था। इनकी निशानदेही पर राकेश के पास से 1 लाख 30 हजार रुपए, करण के पास से 84 हजार 700 रुपए, 2 मोबाइल व चेकबुक बरामद किया गया। शेष रुपए इन्होंने खर्च होना बताया। चोरों के द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपए में नया बुलट खरीदने की भी योजना बनाई गई थी।
कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने आम जनता से की अपील 🙏
अपनी दुकानों, मकानों और चौक-चौराहों में सीसीटीवी अवश्य लगावें। सीसीटीवी से न सिर्फ आम आदमी बल्कि दूसरों की भी रक्षा होने के साथ अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में काफी मदद मिलती है। महेश अग्रवाल ने चोरों को पकड़ने और उसके रुपए वापस दिलाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, कोतवाली टीआई एवं टीम के प्रति आभार व्यक्त की है।