Knn24.com/कोरबा : फोरलेन सड़क निर्माण कार्य करने वाली ठेका कंपनी मेसर्स दिलीप बिल्डकॉन की तीन हाइवा आज अवैध गिट्टी का परिवहन कर रही थी, इसकी सूचना बांगो पुलिस को दी गई, पुलिस ने तीन हाइवा को पकड़ा है, इनके विरूद्ध पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग को मामला सुपुद्र किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया है की दिलीप बिल्डकॉन फोरलेन सड़क निर्माण कर रह है, इस कार्य में भारी मात्रा में गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ठेका कंपनी को एक गिट्टी खदान आवंटित की गई थी, यह खदान बंद हो चुकी है इसके बावजूद तीन हाइवा अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। गिट्टी उत्खनन और परिवहन सम्बन्धी प्रस्तुत मांगी गई थी. लेकिन कागजात नहीं पेश किए जाने पर कार्यवाही की गई है।