Knn24.com । कोरबा। दीपका थाना अंतर्गत के ग्राम मंगामार निवासी नंद कुमार बघेल ने एक हफ्ते पहले गांव के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस के विवेचना के बाद नंदकुमार को आत्महत्या करने के आरोप में राजाराम सहित अन्य ग्रामीणों पर आत्महत्या करने के आरोप में राजाराम सहित अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम रामरंजना निवासी राजाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने ठाकुर देव का पूजा अर्चना कर एक बकरा छोड़ा था, उस बकरे को नंद कुमार बघेल द्वारा मारकर खाने का आरोप राजाराम सहित अन्य ने नंद कुमार पर लगाया था। जबकि नंद कुमार ने अपने बैल को बेचे गए रुपए से बकरा खरीदने की बात कही थी। लेकिन ग्रामीणों ने नंद कुमार द्वारा ठाकुर देव को चढ़ाए गए बकरा खाने का लगातार आरोप लगा रहे थे, इससे दुखी होकर नंदकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया था इस मामले में पुलिस ने राजाराम सहित अन्य ग्रामीणों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।