विद्युत वितरण केन्द्र पाड़ीमार जोन वर्तमान में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार एवं दलालों के कब्जे में है। नए मीटर लगवाने में दलालों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिना दलाल के जोन में विद्युत मीटर नहीं लगता है। बालको जोन में कई वर्षों से मीटर रीडिंग प्रतिमाह नहीं होता है और न ही विद्युत बिल का वितरण होता है। कोई उपभोक्ता बिजली बिल के संबंध में चर्चा करता है तो उसे विद्युत कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है। शिकायत हैं कि बिना रीडिंग के उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल ऑनलाइन दर्ज कर दिया जा रहा है व बिल सुधारने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर कोई भी जवाबदार अधिकारी, कर्मचारी मोबाइल रिसिव नहीं करते हैं। वर्तमान क्षेत्र में नए खंभे व केबल लगाने का कार्य चल रहा है जिसके लिए सुबह से रात तक विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है जिससे बालको क्षेत्र के आटा चक्की, च्वाइस सेंटर, फोटोकॉपी सेंटर व अन्य दुकान संचालक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पता चला है कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को ठेकेदार पैसा देकर अतिरिक्त समय तक विद्युत आपूर्ति बंद कर देते हैं। अनेकों बार शिकायत प्रकाशित होने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं होना समझ से परे है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली मीटर लंबे समय से खराब है जो विद्युत वितरण केन्द्र पाड़ीमार को मीटर खराब होने व नए मीटर लगवाने का आवेदन लंबे समय से देते आ रहे हैं अन्य विभाग द्वारा पावती दे दिया जाता है परंतु खराब मीटर का कोई निराकरण नहीं किया जाता है।