knn24.com/कोरबा .एसईसीएल में फर्जी नॉकरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन जो मामला अब सामने आया है, वह अन्य मामलों से अलग ही प्रकार का है। इसकी जानकारी गांव के सरपंच को भी है, लेकिन मरे हुए व्यक्ति के नाम पर नौकरी करने वाले को इसका जरा भी ख़ौफ़ नहीं है। मामला कोरबा जिले के भूमिगत खदान बलगी की है, जहां कोमल नाम का एक व्यक्ति गिरधारी नाम के मारे हुए व्यक्ति के नाम पर नॉकरी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार बेलटुकरी की जमीन का अधिग्रहण एस ई सी एल ने किया था। उस समय जमीन के बदले में मुआवजा के साथ कुछ हितग्राहियों को एस ई सी एल में नॉकरी भी दी गई थी। उस दौरान गिरधारी नाम का व्यक्ति जीवित था, जिसका नाम अधिकार अभिलेख के दस्तावेज में दर्ज है । 17 माई 1960 के भूअभिलेख का दस्तावेज ये प्रमाणित करता है कि जमीन अधिग्रहण के दौरान गिरधारी जीवित था। उसकी मृत्यु 11 माई 1966 को हुई थी जिसका प्रमाण भी सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है।