कोरबा। 21 जनवरी 2025 को रजगामार के 6-7 खदान में कुछ अज्ञात लुटेरों ने सुरक्षा कर्मियों से मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी दी और खदान परिसर के केबल तार, सीसीटीवी डीवीआर, लैपटाप आदि सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई केबल वायर, तांबा और अन्य सामान बरामद किए गए। कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।