कोरबा। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र में 3 फरवरी से लापता तीन दोस्तों के शव डुबान क्षेत्र से बरामद किए गए हैं। घटना के चौथे दिन एक के बाद एक तीनों शव मिले, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान आशुतोष सोनीकर (18 वर्ष), सागर चौधरी (28 वर्ष) और बजरंग प्रसाद (19 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों युवक 3 फरवरी को घूमने के लिए निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे थे।

पुलिस ने गोताखोरों और SDRF की मदद से दो दिनों तक तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद गुरुवार सुबह सागर चौधरी का शव हसदेव नदी में मिला। इसके बाद बजरंग प्रसाद और आशुतोष के शव भी क्रमशः बरामद हुए। यह दर्दनाक घटना पूरी कोरबा में मातम का कारण बन गई है।

पुलिस अब जांच कर रही है कि तीनों दोस्तों की मौत एक हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।