कोरबा। 16 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत खंड-करतला एवं कोरबा में चुनाव सामग्री वितरण कार्य के दौरान कुछ मतदान कर्मी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने इन कर्मियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
यह कार्रवाई श्री परमेश्वर पुरी गोस्वामी, श्री जनकराम हंसराज, श्री मिनेश कौशिक, श्री प्रमोद कुमार कैवर्त, और श्री केवल लाल पैकरा जैसे कर्मियों के खिलाफ की गई है, जो प्राथमिक स्कूलों से जुड़े हुए थे और चुनाव सामग्री वितरण के कार्य में शामिल थे।