Knn24.com/कोरबा : मेडिकल कॉलेज में जुलाई अगस्त माह से एडमिशन किया जायेगा. वही कॉलेज 300 बेड से लैस किया जा रहा है, इसके तहत जिला चिकित्सालय का 100 बेड को बढ़ाकर 200 किया जा रहा है, वही ट्रामा सेंटर को 100 बेड में विकसित किया जा रहा है, साथ ही मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण डेढ़ वर्ष में पूर्ण किया जाएगा इसके लिए शासन से 25 एकड़ जमीन मिल चुकी है, इस बात की जानकारी डीन योगेश बड़गैय्या ने दिया है।उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण सहित अन्य अकार्य में 325 करोड़ रूपये खर्च की जायेगी। एक माह के भीतर भवन निर्माण शुरू हो जाएगा, इसी सत्र से जुलाई अगस्त में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ योगेंद्र बड़गैय्या ने बताया कि कॉलेज में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी वह बायो केमिस्ट्री विषय की पढ़ाई होगी।