Knn24.com/बांगो थाना अंतर्गत ग्राम परला निवासी महेश यादव उम्र 21 वर्ष के साथ अज्ञात व्यक्ति ने 66 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी की है, इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई, व्यक्ति ने मेहश को मोबाइल पर मेसेज भेजा था कि उनका 5 लाख रूपये एक इनाम निकला है, साथ ही आल्टो कार भी इनाम में दिया जा रहा है, मेहश ने मेसज करने वाले व्यक्ति के झांसे में आकर अलग-अलग दिनों में 66 हजार रूपये उसके खाते में भेजा है, इस राशि को भुगतान करने के बाद भी महेश को इनाम की राशि 5 लाख और आल्टो कार नहीं मिली महेश को यह भी आभास हुआ कि उसके साथ 66 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी हुई, लिहाजा उसने इस बात की रिपोर्ट बांगो थाने में दर्ज कराई है.