Knn24.com/बालको के डेंगूरनाला से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर विभाग को चूना लगाने का काम जारी है। दिन के उजाले मे ंभी रेत का परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह काम बालको निवासी संजय पटेल कर रहा है। प्रशासन को भी इस बारे में सूचना दी गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही । स्थानीय लोगों ने बताया कि विभागीय अफसरों के मीलिभगत से यह काम निरंतर जारी है।