रेल संघर्ष समिति के सदस्य

स्मरण पत्र की छाया प्रति

कोरबा: रेल संघर्ष समिति कोरबा द्वारा आज मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर के नाम से एक स्मरण पत्र क्षेत्रीय रेल प्रबंधक श्री मनीष अग्रवाल कोरबा को सौंपा गया है। इस स्मरण पत्र में कहा गया है, कि हसदेव एक्सप्रेस जोकि कोरबा से रायपुर के बीच चला करती है, इसको नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए साथ ही साथ कोरबा बीकानेर कोरबा के बीच द्वीसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं कोरबा राउरकेला कोरबा के बीच फास्ट मेमू लोकल एवं शिवनाथ एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को कोरबा तक विस्तार किया जाए अगर रेल संघर्ष समिति की मांग को रेल प्रशासन 26 अक्टूबर तक पूरा नहीं किया जाता है तो रेल प्रबंधन का दशहरा में रावण की जगह रेल प्रबंधन का पुतला दहन किया जाएगा। इस ज्ञापन को सौंपने के लिए रेल संघर्ष समिति के के सदस्य रामकिशन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आशीष गुप्ता, आलोक अग्रवाल, तुषार अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

क्षेत्रीय रेल प्रबंधक श्री मनीष अग्रवाल