KNN24.COM/कोरबा । स्थानीय राताखार शराब दुकान के निकट दो व्यक्तियों ने शराब के नशे में चाकू मारकर तीन व्यक्तियों का हत्या करने का प्रयास किया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना के बारे में कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि बीती रात शराब के नशे में रामदास अकाश सिंह चाकू लेकर मनोज साहू और अन्य तीन व्यक्तियों को चाकू से घायल कर दिया इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।