Knn24.com ।कोरबा नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ऑनलाइन शुभारंभ किया, वही दूसरी ओर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रस्तावित स्थल पर आयोजित समारोह में प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, जिले के प्रभारी व स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसांय टेकाम, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक मोहित केरकेट्टा, विधायक पुरषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे, इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी महसूस की जा रही थी।भूपेश सरकार ने आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का शुभारंभ कर कोरबावासियो की महत्वपूर्ण मांग को साकार किया है, वही दूसरी ओर प्रभारी मंत्री श्री टेकाम और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी सम्बोधित किया, इसके अलावा विधायकों ने भी समारोह को सम्बोधित किया, यह महाविद्यालय ग्राम पंचायत झगरहा में स्थापित की गई।