कोरबा। ईओडब्ल्यू (EOW) ने शहर के एक सराफा एवं रेत कारोबारी को दफ्तर बुलाकर पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी का कोरबा में पदस्थ रहे आईएएस अफसर से करीबी संबंध था, जिसकी जांच की जा रही है।

डीएमएफ घोटाले में जेल में बंद महिला अफसरों से कारोबारी की नजदीकियों के चलते उसका नाम जांच में आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अफसरों ने उसकी दुकान से महंगे जेवरात और वस्तुएं खरीदी थीं। ईओडब्ल्यू की टीम अब कारोबारी से डीएमएफ घोटाले से जुड़े लेन-देन और संपर्कों को लेकर सख्त पूछताछ कर रही है