
कोरबा: लगातार बढ़ती जा रही है कोरबा शहर में साइकिल की चोरी शहर के बीचों-बीच ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र मैं दिनदहाड़े घर से साइकिल निकाल के भागे चोर और वहीं आज सत्यम वर्ल्ड के सामने से साइकिल निकाल के भागे चोर। ट्रांसपोर्ट नगर, इन्द्रा विहार में रहवासी हो रहे हैं परेशान और चिंतित। महज आधा किलोमीटर की दूरी में है सीएसईबी पुलिस चौकी, साइकिल चोरों की हिम्मत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।